Asian Athletics Championships: 800 मीटर दौड़ में भारत का जलवा, किशन कुमार और केएम चंदा ने जीता सिल्वर

किशन कुमार और केएम चंदा ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को यहां पुरुष और महिला 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2023, 5:24 PM IST
google-preferred

बैंकॉक: किशन कुमार और केएम चंदा ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को यहां पुरुष और महिला 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते।

किशन एक मिनट 45.88 सेकेंड के समय के साथ कतर के अबुबाकर एच अब्दाला (एक मिनट 45.53 सेकेंड) के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चंदा ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में दो मिनट 1.58 सेकेंड का समय लिया। श्रीलंका की एमके दिसानायका दो मिनट 0.66 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं।

इससे पहले किशन का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 46.17 सेकेंड जबकि चंदा का दो मिनट 1.58 सेकेंड था।

Published :