आर्थो वॉकथॉन में दौड़े घुटनों के दर्द से निजात पा चुके लोग
"ऑर्थो वॉकथान" में 100 से ज्यादा लोगों ने 1 किलोमीटर की दूरी सफलतापूर्वक चलकर व दौड़कर पूरी की।
गाजियाबाद: घुटने की बीमारी से निजात दिलाने और इसके सफल इलाज के बारे मे जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल वैशाली ने एक अनोखी "ऑर्थो वॉकथान" का आयोजन किया, जिसमे घुटने के असहनीय दर्द से निजात पा चुके 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। "ऑर्थो वॉकथान" के सारे प्रतिभागियों ने 1 किलोमीटर की दूरी सफलतापूर्वक चलकर व दौड़कर पूरी की जिसमे हॉस्पिटल के डॉ बी एस मूर्ति समेत कई अन्य डॉक्टर्स और सहायक कर्मचारियों ने अपना भरपूर योगदान दिया।
इस वॉकथान के बाद मैक्स हेल्थकेयर समूह द्वारा एक अत्याधुनिक "घुटने के क्लिनिक" की भी शुरआत की गयी, जो कि 4 अलग-अलग तरह की चिकित्सा प्रदान करता है। इस क्लिनिक में ऑर्थो स्पाइन, ऑर्थो ट्रामा, जॉइंट रिप्लेसमेंट, और स्पोर्ट्स इंजरी प्रमुख है। हॉस्पिटल का दावा है कि यह गाजियाबाद में घुटने का सबसे बड़ा अपनी तरह का पहला क्लिनिक और रिसर्च सेंटर होगा। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सीय परामर्श और दोनों घुटने का एक्सरे सितंबर तक केवल 500 रुपये मे प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में तंत्र-मंत्र से इलाज के नाम पर बीमार लोगों का धर्म परिवर्तन, मौलवी गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
ऑर्थो वॉकथान का उद्देश्य घुटने के रिप्लेसमेंट के लाभ को समझाने के साथ साथ रोगियों को यह भी अवगत करना था कि भौतिक कार्यों का अभाव न केवल शारीरिक रूप से लोगों पर प्रभाव डालता है बल्कि विभिन्न रोगों की ओर भी ले जाता है। सही स्वास्थ्य प्राप्त करने के लिए जीवनशैली और आदतों की जांच की जानी चाहिए। सर्जरी के बाद घुटने के रोगो से छुटकारा प्राप्त कर चुके रोगियों ने घुटने के प्रतिस्थापन के बाद होने वाले फायदे के बारे मे अपने अनुभवों को साझा किया और अन्य लोगों को इसके बारे में जागरूक किया।
मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के निदेशक और यूनिट हेड - ऑर्थोपेडिक और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के प्रमुख डॉ बी एस मूर्ति ने बताया कि "घुटने का रिप्लेसमेंट एक पूरी तरह से सुरक्षित और पीड़ा रहित सर्जरी है, जहां मरीज एक सप्ताह के समय में अपने सामान्य जीवन को फिर से शुरू कर सकते हैं। उनका कहना है कि हमारा उद्देश्य इस सर्जरी के सकारात्मक पहलुओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है और इससे जुड़ी भ्रांतियों को खत्म करना है।
यह भी पढ़ें |
गाजियाबाद: सम्मान समारोह में कई पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
एक शोध के अनुसार, घुटने के प्रतिस्थापन वाले 90 प्रतिशत लोगों को बहुत कम दर्द है। इनमें से अधिकतर लोग दैनिक गतिविधियों को करने और सक्रिय रहने में पूरी तरह से सक्षम हैं यहाँ तक कि कई मामलों में, वे गोल्फ जैसी गतिविधियों को फिर से शुरू करने में सक्षम हैं ।
वॉकथान में आयी एक गृहणी ने बताया कि घुटने के दर्द के कारण उसका जीवन दुखमय हो गया था लेकिन घुटने के प्रतिस्थापन सर्जरी के बाद 5 दिनों के भीतर वह अपने सामान्य जीवन में वापस आ गयी।