"लू" का आगमन, बढ़ते तापमान से रहें सतर्क, आपदा प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी

डीएन संवाददाता

"लू" का मौसम आते ही गर्मी ने दस्तक दे दिया है। इस दौरान आपदा प्रबंधन ने अलर्ट जारी करते हुए हीट वेब से बचने का एडवाइजरी जारी किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

"लू" का आगमन, सड़को पर पसरा सन्नाटा
"लू" का आगमन, सड़को पर पसरा सन्नाटा


महराजगंज: गर्मी का आगमन हो चुका है। राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण लखनऊ एवं भारतीय मौसम एवं विज्ञान विभाग द्वारा तेज गर्म हवा एवं "लू" के प्रकोप से बचाव को लेकर अलर्ट भी जारी किया जा चुका है।

 

'लू' से बेहाल लोग

 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला प्रशासन ने भी इसको प्राथमिकता पर लेते हुए अपर जिलाधिकारी डॉ० पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को हीट वेब से बचाव के लिए विभागावार ज़िम्मेदारी एवं दायित्वों का निर्धारण कर दिया गया।
साथ ही सभी विभागों को हीट वेब से आपदा जोखिम न्यूनीकरण के दृष्टिगत कार्य योजना बनाने एवं उसके ससमय अनुपालन का निर्देश जारी किया गया।

जिला आपदा प्रबन्धन विशेषज्ञ चन्दन कुमार द्विवेदी ने बताया की महराजगंज में एडवाइजरी जारी कर "लू" से बचाव के उपाय, लक्षण एवं उपाय उपचार की जानकारी दी जा रही है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉo पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग के जारी पूर्वानुमान के अनुसार अप्रैल से जून के दिनों में अधिक तापमान रहने की सम्भावना है।
ऐसे में हीट वेव से बचाव के लिए सम्बन्धित समस्त विभाग अपनी योजना तैयार कर लें। एहतियात बरती जाए और सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जाए। जिला प्रशासन द्वारा हीट वेव पर पूर्व चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क एवं सुरक्षित रहने की सलाह दी।

 हीट वेब से होने वाली जोखिमों और बचाव के सुझाव

आपदा विशेषज्ञ चन्दन कुमार द्विवेदी ने यह भी कहा कि गर्म हवाओं से बचने के लिए आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले, अधिक से अधिक पानी एवं पेय तरल पदार्थों का सेवन करें ताकि शरीर का तापमान सामान्य बना रहे।

हल्के रंग एवं ढीले ढाले वस्त्रों को धारण करें। बच्चों एवं पालतू पशुओं को कमी भी वाहन में न छोड़े। घरेलू मवेशियों के लिए छायादार एवं पानी की व्यवस्था को बनाए रखे।










संबंधित समाचार