क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, धरने में दी ये बड़ी चेतावनी, जानें पूरा मामला
महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार बिजली विभाग के आफिस पर क्षेत्र पंचायत सदस्य व सभासद प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा ने धरना दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 5 गांधीनगर में स्थित बिजली विभाग अमडीहा के कार्यालय पर मंगलवार को सभासद प्रतिनिधि एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन विश्वकर्मा ने बिजली विभाग में व्याप्त अनियमितता को लेकर धरना दिया।
राजन विश्वकर्मा ने मांग पत्र में कहा कि बिजली कनेक्शन के नाम पर जनता को परेशान किया जाता है। क्षेत्र में लो- वोल्टेज की समस्या, अनियमित बिजली कटौती किसी भी समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों द्वारा फोन न उठाना सहित अन्य समस्या से आम जनता त्रस्त है।
यह भी पढ़ें |
आनंदनगर में अचानक पहुंची बिजली विभाग की टीम, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
इनमें अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान बिजली विभाग महराजगंज के अधिक्षण अभियंता वाई.पी.सिंह ने धरना दे रहे लोगों से मिलकर समस्या का समाधान कराने की बात कही।
इस दौरान निचलौल अधिशासी अभियंता देवेंद्र सिंह, उप खण्ड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, अवर अभियंता अनुज कुमार, प्रमोद जायसवाल, सूरज पांडेय, सज्जाद, नवीन मद्धेशिया, विवेक त्रिपाठी, धर्मनाथ खरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा में बिजली समस्या को लेकर सभासद प्रतिनिधि भूख हड़ताल पर बैठे