राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 10 न्यायाधीशों की नियुक्ति
सरकार ने राजस्थान और पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालयों में सात स्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

नई दिल्ली: सरकार ने राजस्थान और पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालयों में सात स्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के तीन अपर न्यायाधीशों को उसी न्यायाल में एक वर्ष के लिए पुन: अपर न्यायाधीश नियुक्त किए जाने का निर्णय किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधि एवं न्याय मंत्रालय की गरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायलय में चार अधिवक्ता और पंजाब उच्च न्यायालय के तीन अपर न्यायाधीश इन न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Marriage without Show: देश में शादी को लेकर पहली बार अनोखी पहल, मिलेगी प्रोत्साहन राशि, जानिए पूरा मामला
विज्ञप्ति में कहा गया है,“भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने’ ये नियुक्तियां की हैं।”
सर्वश्री आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश बनाए गए हैं।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के तीन अपर न्यायाधीशों सुमीत गोयल, श्रीमती सुदीप्ति शर्मा, तथा सुश्री कीर्ति सिंह को इस न्यायलय में स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है।
यह भी पढ़ें |
LS Poll: राजस्थान, आंध्र प्रदेश और हरियाणा के लिए भाजपा ने बनाए प्रभारी, जानिये किसे मिली जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायायल में कार्यरत अपर न्यायाधीश सचिन सिंह राजपूत, राधाकिशन अग्रवाल और संजय कुमार जायसवाल को इसी न्यायालय में एक वर्ष की अवधि के लिए पुन: इसी पद पर नियुक्त किया गया है।