IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया को एक और झटका, चोटिल हुए ये खिलाड़ी
ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। खेल के बीच अब एक और खिलाड़ी को चोट लगी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ब्रिस्बेनः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
गेंदबाजों की चोट से परेशान चल रही भारतीय टीम की चिंता को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की ग्रोइन चोट ने बढ़ा दिया है। सैनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चल रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को गेंदबाजी करने के दौरान ग्रोइन चोट का शिकार हो गए। वह अपना आठवां ओवर भी पूरा नहीं कर सके और मैदान से बाहर चले गए। उनका ओवर रोहित शर्मा ने पूरा किया।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: क्या टीम इंडिया गाबा में इतिहास रच पाएगी? सीरीज जीत के साथ नंबर वन रैंकिंग रहेगी दांव पर
बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल उनका उपचार कर रही है। BCCI के मुताबिक अब सैनी को स्कैन से गुजरना होगा। भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट से बाहर हो गए थे।