Bigg Boss 19 Grand Finale: आज मिलेगा बिग बॉस 19 का विनर, ये हैं टॉप 5 फाइनलिस्ट; ऐसे करें वोट
आज 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले होगा। तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे में से कोई एक बनेगा विनर। टॉप 2 की घोषणा के बाद फिर से 10 से 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली। जानिए टाइम, चैनल और वोटिंग प्रोसेस।