पूर्व सांसद फूलन देवी पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी से निषाद समाज में आक्रोश, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

यूपी के हमीरपुर में पूर्व सांसद फूलन देवी पर की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी से निषाद समाज में आक्रोश व्याप्त है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 28 July 2024, 9:42 AM IST
google-preferred

हमीरपुर: जिले में पूर्व सांसद फूलन देवी पर सोशल मीडिया में की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी से निषाद समाज और अन्य पिछड़े समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर निषाद समाज व अन्य समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपी। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर का है, जहां पूर्व सांसद फूलन देवी पर सोशल मीडिया साइट में की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोशित आधा सैकड़ा से अधिक की संख्या में पहुंचे निषाद समाज और अन्य समाज के लोगों ने जमकर प्रदर्शन विरोध जताया। 

इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।

Published :