अमेठी: संगठन में सुगबुगाहट तेज, क्या अमेठी आने वाले हैं राहुल गांधी?

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की अमेठी में केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में नेताओं की आवाजाही और हलचल बढ़ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

क्या अमेठी आने वाले हैं राहुल गांधी?
क्या अमेठी आने वाले हैं राहुल गांधी?


अमेठी: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी संशय के बादल छंटे नहीं है, लेकिन कांग्रेस संगठन में सुगबुगाहट तेज हो गई है। दरअसल जिले के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय और उसके अंदर बने गेस्ट हाउस में साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम तेजी से शुरू हो गया है। लिहाजा कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार अमेठी में उम्मीदवारी को लेकर जल्द ही स्थिति को साफ कर देगा।

गौरतलब है कि लोकसभा 2019 के चुनाव के दौरान गांधी परिवार ने कई बार रात्रि विश्राम किया था। लेकिन चुनाव में राहुल की हार के बाद गेस्ट हाउस में ताला लटक गया था। उसके बाद कभी भी गांधी परिवार का कोई सदस्य इस गेस्ट में रुकने नहीं आया। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के अमेठी में बदले रेलवे स्टेशनों के नाम, 

यह भी पढ़ें | Lockdown in Amethi: जरूरतमंदो की मदद के लिए राहुल गांधी ने उठाया अहम कदम..

यह बात अलग है कि पार्टी के कई बड़े नेता यह संदेश दे चुके हैं कि राहुल गांधी ही यहां से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अभी तक दावेदार का ऐलान न होने से तस्वीर स्पष्ट नहीं है। वहीं, पार्टी के प्रदेश सचिव योगेंद्र मिश्र कहते हैं कि इंतजार करिए, अमेठी से राहुल ही चुनाव लड़ेंगे। जिलाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: क्या वरुण गांधी के लिए अमेठी में तैयार हो रही सियासी पिच? 

प्रदीप सिंघल कहते हैं कि इंतजार करिए, अभी बताने लायक कुछ ऐसा नहीं है जो बताया जाय। चुनाव के लिए हम तैयार हैं, बस यह जानिए। 
अमेठी के गौरीगंज मुख्यालय पर बने केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय और गेस्ट हाउस में पिछले कुछ समय से हलचल बढ़ गई है। यहां साफ-सफाई के साथ रंगाई-पुताई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। कार्यकर्ता उसके सौंदर्यीकरण में जुटे हुए हैं।

कांग्रेस कार्यालय और गेस्ट हाउस की साफ-सफाई के दौरान यहां पर नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इसलिए अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही अमेठी में गांधी परिवार दस्तक दे सकता है। 

यह भी पढ़ें | UP Politics: 'मेहमानों का स्वागत है' अमेठी से राहुल के चुनाव नहीं लड़ने पर स्मृति ईरानी का तंज

कांग्रेस प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी ने बताया कि रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीटों से गांधी परिवार के सदस्य ही चुनाव लड़ेंगे। वायनाड में राहुल गांधी का चुनाव खत्म होने के बाद वह और प्रियंका गांधी यूपी का रुख करेंगे।

सैफ अली नकवी ने दावा करते कहा कि अमेठी और रायबरेली से पार्टी को जो आंतरिक सर्वे मिले हैं, उसमें वहां की जनता बीजेपी से मुक्ति चाहती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से और रायबरेली सीट से सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी को कमान मिले।
 










संबंधित समाचार