Lok Sabha Polls: उत्तर प्रदेश के अमेठी में बदले रेलवे स्टेशनों के नाम, लोकसभा चुनाव से पहले उठाया ये बड़ा कदम

लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी में बदले गए इन रेलवे स्टेशनों के नाम, डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढिए

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 10:10 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर जिले के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की थी।

क्यों बदले गए रेलवे स्टेशनों के नाम 

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी, बिहार के ठठेरा गैंग का सरगना गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के मुताबिक  उत्तर प्रदेश के अमेठी के कासिमपुर कुछ रेलवे स्टेशनों के नामो को बदलने के लिए एक पत्र जारी किया गया है।

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कुछ रेलवे स्टेशनों को सांस्कृतिक पहचान देना चाहते हैं। इस लिए अब इन रेलवे स्टेशनों को इन महापुरुषों के नामों से जाना जाएगा। 

क्या रखा गया रेलवे स्टेशनों का नया नाम 

जिसमें हाल्ट का नाम अब जायस सिटी स्टेशन रख दिया गया है। और  वहीं जायस रेलवे स्टेशन का भी नाम बदलकर अब गुरू गोरखनाथ धाम स्टेशन नाम रख दिया गया है।

साख ही साथ बनी रेलवे स्टेशन का नया नाम भी अब स्वामी परमहंस स्टेशन हो गया है। और मिसरौली रेलवे स्टेशन को अब मां कालिका धाम स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।

वहीं निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी स्टेशन रख दिया गया है। अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम स्टेशन किया गया है।