

जेल से छूटने के बीस साल बाद पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी पहली बार किसी राजनीतिक मंच पर पहुंचे हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
फरेन्दा (महराजगंज): जेल से छूटने के 20 वर्ष बाद पहली बार पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी अपने चाचा श्याम नारायण त्रिपाठी और अपने पूर्व विधायक पुत्र अमन मणि त्रिपाठी के साथ फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे।
लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी ने खुले मंच से ऐलान किया कि वे फरेंदा विधान सभा को खाली नहीं छोड़ने वाले।
उन्होंने कहा कि हम 20 वर्ष बाद जनता के बीच के एक बार फिर आ गए हैं। जब जनता के बीच नहीं थे तब भी किसी न किसी तरह से सेवा जरूर करते थे और अब तक हमको कोई चुना नहीं लगा पाया है।
चर्चा है कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में नौतनवा के अलावा मणि परिवार फरेन्दा विधानसभा में भी अपनी राजनीतिक गोटियां चलेगा।