बिहार मतदाता सूची संशोधन: चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल, SC बोला- साबित करें आयोग गलत कर रहा
सुप्रीम कोर्ट में बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर महत्वपूर्ण सुनवाई हुई। इस दौरान चुनाव आयोग के वकील ने कहा कि उन्हें सभी याचिकाओं की कॉपी नहीं मिली है, जिससे पूरी तरह से पक्ष रखना मुश्किल हो रहा है। वहीं, याचिकाकर्ता के वकील ने आयोग की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आधार कार्ड और वोटर आईडी जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को मान्यता नहीं दी जा रही है, जबकि इन्हें पहचान के सबसे विश्वसनीय दस्तावेज माना जाता है।