Tejasvi Surya Wedding: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने रचाई शादी, मशहूर गायिका के साथ लिए सात फेरे

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को कर्नाटिक संगीत की मशहूर गायिका शिवाश्री स्कंदप्रसाद संग शादी के बंधन में बध गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2025, 5:29 PM IST
google-preferred

कर्नाटक: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने आज यानी 6 मार्च 2025 को कर्नाटिक संगीत की मशहूर गायिका शिवाश्री स्कंदप्रसाद संग शादी के बंधन में बध गए। दोनों जोड़े ने बंगलूरू में पारंपरिक तरीके से शादी रचाई है। जिसमें परिवार और करीबी रिश्तेदारों के अलावा कुछ राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुए। 

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अपनी शादी में तेजस्वी सूर्या गोल्डन और सफेद कलर के पारंपरिक वेशभूषा में नजर आ रहे हैं, वहीं तेजस्‍वी सूर्या की दुल्‍हन शिवश्री स्कंदप्रसाद पीले रंग की भव्य कांजीवरम सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं।

यह शादी बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में एक भव्य समारोह के बीच सम्पन्न हुई, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपरिक तरीके से फेरे लिए गए। तेजस्वी सूर्या, जो बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद हैं और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुके हैं। 

कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद?

शिवश्री स्कंदप्रसाद, जो कि एक प्रख्यात कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायिका हैं, ने बायोइंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है और इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई संस्कृत कॉलेज से परास्नातक की उपाधि भी प्राप्त की है। उन्होंने भरतनाट्यम की नृत्यांगना के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। 

विवाह समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे, जिनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना, और अर्जुन राम मेघवाल शामिल थे। इन नेताओं ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। 
 

Published :