

अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिलाधिकारी की आधिकारिक ईमेल आईडी पर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। मेल में कहा गया कि दोपहर 3:30 बजे कलेक्ट्रेट को RDX और IED से ब्लास्ट कर उड़ा दिया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, धमकी भरे इस मेल की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई। कलेक्ट्रेट परिसर को तत्काल खाली कराया गया और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया। मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस, डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ते और खुफिया एजेंसियों की टीम पहुंची और पूरे परिसर को घेराबंदी कर जांच शुरू की गई।
मेटल डिटेक्टर से हुई चेकिंग
सुरक्षा एजेंसियों ने मेटल डिटेक्टर से सघन चेकिंग कराई और डॉग स्क्वाड की मदद से हर कोने की तलाशी ली गई। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनज़र एहतियात बरती जा रही है।
कलेक्ट्रेट में आने-जाने वालों की सख्त जांच हो रही है और केवल चेकिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। इस धमकी भरे मेल की जांच साइबर सेल और खुफिया एजेंसियां कर रही हैं, ताकि मेल भेजने वाले की पहचान की जा सके।