अलीगढ़: सास और दामाद के मामले में आया नया मोड, राहुल के पिता ने लगाया वशीकरण कराने का आरोप
अलीगढ़ में सास और दामाद के बहुचर्चित मामले में नया मोड में आ गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अलीगढ़: सास-दामाद की लव स्टोरी से अब कोई अंजान नहीं है। बेटी की शादी से पहले दामाद के साथ भागी महिला की कहानी ने सभी को चौंका दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच मामले में रोजाना नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब लड़के राहुल के पिता ओमवीर सामने आए हैं और पूरे मामले में प्रतिक्रिया दी है।

समधन पर लगाया वशीकरण का आरोप
राहुल के पिता ओमवीर ने कहा “ये मामला 101 प्रतिशत वशीकरण का है। मेरा लड़का एकदम सीधा-सच्चा है। सनातन को मानने वाला है। वो तिलक लगाता है, शिखा रखता है। वो लोगों को देखते ही दूर से प्रणाम करता है। उसके संबंध में ऐसी बात तो कोई सोच ही नहीं सकता है।”
यह भी पढ़ें |
14 नामजद व 200 अज्ञात पर केस दर्ज, जानिये क्यों अलीगढ़ में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को लेकर गहराया विवाद
उन्होंने कहा कि बाकायदा रिश्ता हुआ है। पीली चिट्ठी हमारे सामने आई है। होली से पहले बेटे की तबीयत खराब हुई थी तभी यह महिला उसे देखने के बहाने से आई है और उसे अपने वश में कर लिया है।
पिता ने आरोप लगाया वो कोई ताबीज बनवा कर लाई थी जिसे उसने बेटे की बांह में बांध दिया। उसमें वशीकरण का सारा सामन है। ये पूरा मामला वशीकरण का है। कोई कुंवारी लड़की को छोड़कर शादीशुदा महिला के साथ क्यों भागेगा।
दोनों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस
गौरतलब है कि अलीगढ़ के सास और दामाद की लवस्टोरी ने सभी को चौंका दिया है। बेटी की शादी से महज दस दिन पहले 25 वर्षीय दामाद के साथ भागने वाली महिला की खूब चर्चा हो रही है। इधर, घरवाले इस घटना के बाद सिर झुकाए घूम रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
UP News: उत्तर प्रदेश को मिलेगा नया एक्सप्रेसवे, जुड़ेंगे दो राज्य, इन लोगों को होगा बड़ा फायदा

बता दें कि अलीगढ़ की रहने वाली महिला 6 अप्रैल को अपने होने वाले दामाद के संग फरार हो गई थी। इस संबंध में दुल्हन शिवानी के पिता जितेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया था कि उनकी पत्नी अनीता देवी अपनी बेटी के दूल्हे के साथ 3 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये से अधिक के गहने लेकर भाग गई, जो सभी 16 अप्रैल को होने वाली शादी के लिए बचाए गए थे।
लगभग 40 वर्षीय अनीता अपने परिवार के साथ मडराक पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत एक गांव में रहती थी। जबकि दूल्हा राहुल एक पड़ोसी गांव का निवासी है। राहुल अपने पिता से यह कहकर घर से निकल गया था कि “कोई भी उससे संपर्क करने की कोशिश न करे क्योंकि वह एक लंबी यात्रा पर जा रहा है।”
ऐसे में उसके चिंतित पिता ने दुल्हन के परिवार से संपर्क किया, लेकिन पाया कि राहुल वहां नहीं था, और न ही दुल्हन की मां वहां थी। राहुल के पिता ने संदिग्ध हरकत की आशंका जताते हुए मडराक पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पूरे मामले में खुलासा हुआ।