अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर किया हमला, कहा- क्या उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी लग गई?

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट



लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को ईद के मौके पर लखनऊ स्थित ईदगाह पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन उनके काफिले को रोक दिया गया।

ईदगाह के बाहर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से यहां आते रहे हैं, लेकिन पहली बार उनके काफिले को रोका गया। उन्होंने आरोप लगाया कि रास्ते में भारी बैरिकेडिंग लगाई गई थी और सुरक्षा के नाम पर उनके आवागमन को बाधित किया गया।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव का खुलासा, कहा- सपा सरकार के कार्यकाल में यूपी के विकास के लिये केन्द्र ने नहीं दिया एक भी रुपया

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला

ईदगाह के बाहर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "क्या उत्तर प्रदेश में इमरजेंसी लग गई है? क्या सरकार दबाव बनाना चाहती है कि लोग दूसरे धर्मों के त्योहारों में शामिल न हों? इस तरह की बैरिकेडिंग मैंने पहले कभी नहीं देखी। यह सिर्फ इसलिए की गई ताकि लोग त्योहार न मना पाएं। सबसे बड़ा खतरा इस समय लोकतंत्र को है। भाजपा इस देश को संविधान से नहीं चला रही है।"

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने शिक्षा में खर्च को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- भाजपा निवेश का ड्रामा बंद करे

ममता बनर्जी के बयान का किया समर्थन

उन्होंने आगे कहा, "मुझे आधे घंटे तक रोका गया। मैंने जानने की कोशिश की कि ऐसा क्यों किया गया, लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था। इसे तानाशाही समझूं या इमरजेंसी? आखिर क्या संदेश देना चाहती है सरकार?" अखिलेश यादव ने इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया बयान का भी समर्थन किया। हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा।










संबंधित समाचार