कनाडा में हवाई जहाज दुघर्टनाग्रस्त, सात की मौत

कनाडा के ओन्तारियो प्रांत में छोटा हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त होने से दो बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2019, 10:43 AM IST
google-preferred

ओटावा: कनाडा के ओन्तारियो प्रांत में छोटा हवाई जहाज दुर्घटनाग्रस्त होने से दो बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: International: रूस का दावा आतंकवादियों की इदलिब में हवाई हमले की योजना 

अमेरिका से रजिस्ट्रेड इस विमान ने टोरंटो बटनविले मुनिस्पिल हवाई अड्डे से किंग्सटन के लिए उड़ान भरी थी लेकिन इसके थोड़ी देर बाद विमान का मलबा पुलिस ने बेरिड्ज ड्राइव से दो किलोमीटर दूर उत्तरी क्रिकफोर्ड रोड में मिला।

यह भी पढ़ें: चीन और हांगकांग की दीर्घकालीन शांति कायम करने वाले बिल को ट्रम्प की मंजूरी

रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जांच चल रही है।(वार्ता)