Agniveer Recruitment: लखनऊ में 10 से 22 जनवरी तक होगी अग्निवीरों की भर्ती, जानिए भर्ती का जिलेवार कार्यक्रम

अग्निवीरों की भर्ती रैली लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर व कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में होगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2025, 1:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अग्निवीरों की भर्ती रैली 10 से 22 जनवरी के बीच लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर व कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में होगी। ये भर्तियां अग्निवीरों के जनरल ड्यूटी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन पदों के लिए हैं। इसमें अप्रैल 2024 में ऑनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास कर चुके 10 हजार अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

जानकारी के अनुसार इन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दी गई तिथि में लखनऊ में सुबह दो बजे आकर रिपोर्ट करना होगा। 10 से 16 जनवरी तक अग्निवीरों की जनरल ड्यूटी, जबकि 17 को तकनीकी, 18 को कार्यालय सहायक और 19 को कक्षा आठ और 10 उत्तीर्ण अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।  उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रैली के लिए प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ई-मेल पर भेजा गया है। 

इन जिलों के हैं अभ्यर्थी
लखनऊ, औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर और फतेहपुर। 

दलालों से रहें सावधान
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और अन्य सभी दस्तावेज भर्ती स्थल पर लेकर आएं। इसके अतिरिक्त वे सतर्क रहें और दलालों या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें। रैली से संबंधित किसी भी समस्या पर अभ्यर्थियों को भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), लखनऊ से संपर्क करना चाहिए।

ये है भर्ती का जिलेवार कार्यक्रम
10 जनवरी: कानपुर नगर जिले के कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली।

11 जनवरी: फ़तेहपुर जिले के बिंदकी, फतेहपुर, खागा तहसील और गोंडा के गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।

12 जनवरी: कन्नौज जिले के छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा और हसेरन तहसील के लिए और हमीरपुर के हमीरपुर, राठ, सेरीला और मौदहा तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।

13 जनवरी: लखनऊ के मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजनी नगर तहसील और उन्नाव जिले के अंतर्गत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली ।

14 जनवरी: कानपुर देहात के रसूलाबाद, डेरापुर, अकबरपुर, सिकंदरा, मैथा और भोगनीपुर तहसील के लिए और महोबा जिले के कुलपहाड़, चरखारी और महोबा तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।

15 जनवरी: औरैया जिले के अंतर्गत बिधूना, औरैया, अजीतमल तहसील और बांदा जिले के अंतर्गत बांदा, बबेरू, अतर्रा, नरैनी और पैलानी तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की रैली।

16 जनवरी: बाराबंकी जिले के तहसील फतेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट और हैदरगढ़ के लिए और चित्रकूट जिले के कर्वी, मऊ, मानिकपुर और राजापुर तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: