महराजगंज से बड़ी ख़बर: नेशनल हाइवे निर्माण के विरोध में अधिवक्ता विनय पांडेय ने नितिन गडकरी को लिखा अपने खून से लेटर

नगर में बन रहे नेशनल हाइवे 730 निर्माण के विरोध में उतरे अधिवक्ता विनय पांडेय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपने खून से लेटर लिखा है। जिसमें उन्होनें नेशनल हाईवे का विरोध किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2019, 12:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर में बन रहे नेशनल हाइवे 730 निर्माण के विरोध में उतरे विनय पांडेय ने नितिन गडकरी को खून से एक लेटर लिखा है। जिसमें उन्होनें लिखा है कि अगर नेशनल हाइवे का निर्माण हो गया तो इससे कई लोग बर्बाद हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

मंत्री नितिन गडकरी को रजिस्ट्री की रशीद

नगर को और आम जन समेत व्यापारियों को बर्बाद करते हुए जो शहर के बीचों बीच नेशनल हाइवे 730 का निर्माण हो रहा है उससे सभी बहुत आहत हैं और तो और व्यापारी सदमे में आ गए है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज की सबसे बड़ी ख़बर: आधे दर्जन थानेदारों के तबादले, विवादित शहर कोतवाल रामदवन मौर्य का ट्रांसफर

इसी को देखते हुए अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय पांडेय ने अपने खून AB पॉजिटिव खून से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लेटर लिखा है। जिसमें उन्होनें निवेदन किया है कि आप महोदय जन भावनाओं का आदर करते हुए NH 730 का निर्माण हो रहा है उसको रोकते हुए पहले बाई पास का निर्माण कराये ताकि व्यपारियों और नगरवासियों का भविष्य बर्बाद होने से बच सके।