Maharajganj: इलाज में लापरवाही से युवक की मौत, न्याय के लिए दर दर भटक रहा परिवार

डीएन ब्यूरो

शटरिंग के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में कारवाई न होने पर परिजन न्याय के लिए दर दर भटक रहे हैं। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मृतक के परिजन और बच्चों
मृतक के परिजन और बच्चों


महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव में शटरिंग का काम कर रहे युवक की सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। दरअसल... यह घटना 12 जनवरी की है। लेकिन अब तक उस हादसे में कोई सुनवाई नहीं हुई है।

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना तक हुई जब मृतक दुर्गेश चौधरी, ठेकेदार के साइट पर शटरिंग का काम कर रहे थे। तब अचानक वह गिर गए और सिर में गंभीर चोट आई। गंभीर हालत में उन्हें फरेंदा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के बाद रात में ठेकेदार ने उन्हें अचेत अवस्था में घर पर छोड़ दिया। अगले दिन उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | घुघली में एक ही रात में तीन दुकानों के टूटे ताले, दुकान से लाखों के आभूषण उड़ा ले गए चोर

परिजनों ने लगाए आरोप

वहीं इस घटना को लेकर दुर्गेश के परिजनों ने ठेकेदार और संबंधित लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने स्थानीय थाने पर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की, लेकिन 19 दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतक के परिजनों का कहना है कि दुर्गेश घर का कमाऊ सदस्य था और उसकी तीन छोटी-छोटी बेटियां हैं। परिवार अब आर्थिक संकट में है और न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रहा है।

इलाज में हुई लापरवाही

यह भी पढ़ें | Viral Video: चौक क्षेत्र में अर्धनग्न कर युवक की पिटाई, जानिये क्या है मामला और पुलिस का बयान

वहीं अब परिजनों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने इलाज में लापरवाही बरती और युवक को समय पर उचित उपचार नहीं दिया। अब इसको लेकर स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुरंदरपुर थाना के SHO पुरुषोत्तम राव ने मामला संज्ञान में है और जांच पड़ताल की जा रही है।

इस मामले में परिजनों की मांग है कि ठेकेदार और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
 










संबंधित समाचार