भीलवाड़ा: मुआवजे के बाद भी नहीं हट रहे लोग, 4 बार दिए जा चुके है नोटिस
कस्बे से बाहर निकलने वाले एनएच 148 Dके निर्माण के समय यहां इसके बीच में पड़ने वाले सभी मकान मालिकों और किसानों को मुआवजा देने के बाद भी लोग अपना घर नहीं छोड़ रहे हैं। जिसकी वजह से वहां आने-जाने वाली गाड़ियों से एक्सीडेंट का शिकार हो जाती हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
भीलवाड़ा: एनएच 148 d के निर्माण के समय इसकी जद में आने वाले मकान मालिकों और खेत के किसानों को लाखों का मुआवजा दिया था, लेकिन मुआवजा मिलने के बाद भी लोग अपना मोह नहीं छोड़ रहे हैं। लोग अभी तक यहां पर काबिज हैं।
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा जिले में बाढ़ का कहर, घरों में घुसा पानी, जन-जीवन अस्त-व्यस्त
यह भी पढ़ें |
भीलवाड़ा: मौत की आगोश में झुग्गी झोपड़ियां, हाई टेंशन तारों के बीच बसे हैं घर
परासौली चौराहे की जहां आसींद से बदनोर की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक मकान मालिक को लाखों का मुआवजा दिया है लेकिन अभी तक यह मोके पर जमा हुआ है। आज के हालात यह है कि आसींद से बदनोर की ओर जाने वाले वाहन चालकों के इस मकान के होने से बदनोर की ओर से आने वाले वाहनों का पता नहीं चल पाता है जिसकी वजह से अक्सर यहां पर सड़क दुर्घटना हो जाती है।
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: रायला समर इंटर्नशिप में बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ, निकाली रैली
यह भी पढ़ें |
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का दसवां कार्यक्रम हुआ आयोजन, बच्चों को मुफ्त में बांटी गई किताबें
खास बात ये है कि अभी तक इस बारे में अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि हर मकान को लगभग 3 लाख 14 हजार रुपए का मुआवजा दिया जा चुका है।