लखनऊ: आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के राज्‍यपाल के रुप में ली शपथ

उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल के रूप में आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में शपथ ले ली है। उनसे पहले इस पद पर राम नाईक थे। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Updated : 29 July 2019, 12:43 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की नवनियुक्‍त राज्‍यपाल आनंदीबंन पटेल ने राज्य के 25वें राज्यपाल के रुप में शपथ ले ली है। अभी तक इस पद पर राम नाईक थे। 

शपथ ग्रहण समारोह में यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा समेत कई अन्‍य मंत्री भी शामिल रहे।

गौरतलब है कि 20 जुलाई को राष्‍ट्रपति भवन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार यूपी बिहार समेत छह राज्‍यों में नए राज्‍यपालों की नियुक्ति की गई थी। 

आनंदी बेन को इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने शपथ दिलायी।

मौजूदा राज्‍यपाल राम नाईक ने रविवार को कहा कि मुझे पद पर बने रहने के लिए 7 दिन का बोनस मिला। मैं आनंदीबेन पटेल का स्‍वागत करके राज्‍यपाल पद से विदाई लूंगा।

बीते दिन वह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में शामिल हुए थे। उनका कार्यकाल 22 जुलाई को समाप्‍त हो गया था।

Published : 
  • 29 July 2019, 12:43 PM IST