Maharajganj: पंचायती चुनाव के दौरान महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता के आदेश पर कार्यवाही, चेकिंग में 5 लाख 75 हज़ार नेपाली करेंसी बरामद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाखों नेपाली करेंसी बरामद की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 April 2021, 5:22 PM IST
google-preferred

महराजगंजः उत्तर प्रदेश में जल्द ही पंचायत चुनाव शुरू होने वाले हैं। ऐसे में हर तरफ अपराध और अपराधियों को रोकने के लिए पुलिस भी एक्शन में आ गई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर वाहन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान कोठीभार थाना प्रभारी ने अपने सहयोगी सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के साथ ग्राम सभा में वाहन चेकिंग के दौरान राम प्रताप यादव पुत्र भीखम यादव निवासी गुरली रामगढ़वा थाना कोठीभार को 5 लाख 75 हज़ार नेपाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का बड़ा मामला, मच्छरदानी बांट वोटरों को लुभाता भाजपा प्रत्याशी रंगे हाथों पकड़ा गया 

इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्यवाही के लिए कस्टम अधीक्षक निचलौल को भेज दिया गया है।

Published : 
  • 10 April 2021, 5:22 PM IST

Advertisement
Advertisement