यूपी की बड़ी खबर: कई सीनियर आईपीएस के तबादले, गोरखपुर, कानपुर और आगरा जोन में नए एडीजी तैनात
पंचायती चुनाव से पहले योगी सरकार हर कील-कांटे दुरुस्त कर लेना चाहती है। लगातार तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से लगातार लखनऊ, गोरखपुर और कानपुर के चार्ज पर रहे 1994 बैच के आईपीएस जय नारायण सिंह को कानपुर जोन से स्थानानंतरित किया गया है तो वहीं गोरखपुर के एडीजी दावा शेरपा को भी हटा दिया गया है। पूरी खबर: