Maharajganj: पनियरा में मामला रंजिश का, BDC सदस्य ने दी शिकायत अपहरण की, थानेदार बोले- जांच जारी

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के पनियरा इलाके में पंचायती चुनाव बीत चुका है लेकिन रंजिशन विरोधियों को फंसाने के लिए तरह-तरह के मामले गढ़े जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आय़ा है, पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



पनियरा (महराजगंज): स्थानीय थाने के वार्ड नम्बर 46 से क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आपसी मार-पीट के मामले को अपहरण का बता थाने में तहरीर दी है।
इस शिकायत के बाद पनियरा थानेदार दिलीप सिंह के तेवर सख्त हैं। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामला मारपीट का है और बीडीसी सदस्य ने अपहरण की झूठी शिकायत दी है। जांच कर सख्त कार्यवाही करुंगा।  

तहरीर में लिखा गया है कि कल शाम को 7:08 बजे के करीब  थाना पनियरा के ग्राम माधोनगर निवासी बलिराम पासवान जो कि वर्तमान में नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) वार्ड नंबर 46 से है, इसी थाना क्षेत्र के कुछ बदमाश रास्ते में घेर लिए और असलहे के बल पर मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपहरण करने के नीयत से ले कर भागने लगे, संयोग से भारी बरसात के कारण कीचड़ हो जाने के कारण कुछ दूरी पर ही जाकर अपहरणकर्ताओं की मोटरसाइकिल फिसल गई, जिससे क्षेत्र पंचायत सदस्य भाग कर किसी तरह अपना जान बचाया, कुछ घंटों के पश्चात चौकी मुजुरी पर आकर बलिराम द्वारा नामजद तहरीर दिया गया थाना पनियारा में भी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया गया। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: पंचायती चुनाव के दौरान महराजगंज के एसपी प्रदीप गुप्ता के आदेश पर कार्यवाही, चेकिंग में 5 लाख 75 हज़ार नेपाली करेंसी बरामद

हमारे संवाददाता द्वारा जब पूछा गया तो उसने बताया कि मुजुरी चौराहे पर दवा लेकर हम वापस आ रहे थे कि खून नया नाला के पास तीन मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मुझे असलहे के दम पर रोक लिया और मारपीट कर गाली देते हुए मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले कर भागने लगे और आगे से एक ट्रक आ जाने के कारण मोटरसाइकिल कीचड़ में अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे लोग गिर गए और मौका पाते ही भाग कर किसी तरह से जान बचाया और चौकी और थाने पर तहरीर दे दिया गया है। 

इस संबंध में थानेदार पनियरा दिलीप सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अपहरण का मामला गलत हैं, यह मामला मारपीट का है। इसमें जांच करवा रहे हैं, कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पांच बार ठीक करवाने के बाद भी जर्जर हालत में सड़कें, मरम्मत होते ही उखड़ रही गिट्टियां










संबंधित समाचार