

मासूम से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअवरा में मासूम से दुष्कर्म के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने वांछित आरोपी बृजेश यादव पुत्र रामशंकर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुरुवार की शाम घर के बाहर खेल रही मासूम को पड़ोसी युवक ने बहला फुसलाकर खेत में ले जाकर दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था। परिजनों ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी बृजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ़ बीएनएस और 5M/6 पास्को एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।