Raebareli: अवैध रूप से पटाखा बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

रायबरेली पुलिस ने बछरावां थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले एक व्यक्ति को अवैध पटाखों के साथ आज गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पकड़ा गया अभी पुलिस हिरासत में
पकड़ा गया अभी पुलिस हिरासत में


रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) पुलिस ने बछरावां थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले एक व्यक्ति को अवैध पटाखों के साथ आज गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को पटाखा बनाने की सामग्री व सामान के साथ मौके पर से हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही उसे न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में भी भेज दिया गया है।

बड़ी संख्या में बरामद किए गए पटाखे

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना बछरावां क्षेत्र में मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि गांव हरदोई में एक व्यक्ति जिसका नाम मुस्तकीम पुत्र इद्दु निवासी ग्राम हरदोई है, वह अवैध रूप से पटाखा बना रहा है।

यह भी पढ़ें | Raebareli: चाचा ने की मासूम भतीजे की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

मौके पर बछरावां पुलिस ने छापेमारी की, तो उसके पास से पटाखा व पटाखा बनाने की सामग्री मिली। पुलिस ने मौके पर से 20 किलो सुतली बम पटाखा रेडीमेड, 15 किलोग्राम अनार गोला बारूद, 6 किलो मैदा, 15 पैकेट मिर्ची पटाखे, 8 किलोग्राम लार बारूद, 7 किलो एल्यूमीनियम छिलका, 2 किलो रैपर तथा 1 किलोग्राम सुतली बरामद किया है।

इन लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार करके संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उसे न्यायिक परीक्षा में भेज दिया गया है। बछरावां पुलिस की तरफ से उप निरीक्षक वागेश कुमार मिश्रा, मुख्य आरक्षी बुद्धि लाल, विजय कृष्ण, आरक्षी आशीष व विजय यादव द्वारा इस मामले में कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें | Amethi Murder: रायबरेली पहुंचे मृतकों के शव, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार