Haridwar Crime: भेल के सेंट्रल स्टोर से एक करोड़ की चोरी, पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़ा आरोपी

हरिद्वार के भेल के सेंट्रल स्टोर के सरकारी गोदाम से चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 March 2025, 5:24 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: भेल के सेंट्रल स्टोर के सरकारी गोदाम से चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस चार आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बीएचईएल के सेंट्रल स्टोर के सरकारी गोदाम से गत वर्ष अगस्त माह में अज्ञात चोरों ने 546 सफेद धातु की करीब एक करोड़ रुपये की सिल्लियां चोरी कर ली थीं।

जिसके संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल चार आरोपितों सुशील सिंह, मोहन, सुन्दर व शाहनवाज उर्फ शानू कबाडी को चोरी किये गये कुल 768 किलो धातुओं की सिल्लियो एवं घटना में प्रयुक्त एक स्कार्पियो कार सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

चोरी की इस वारदात में एक आरोपित मोहित पुत्र हरपाल निवासी मौहल्ला पतियापाडा चांदपुर जिला बिजनौर का नाम भी प्रकाश में आया था, जो कि घटना में शामिल था। आरोपित घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।

आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज फाउण्ड्री गेट से धीरवाली की तरफ से फरार आरोपित मोहित उम्र 22 वर्ष निवासी मौहल्ला पतियापाडा चांदपुर जिला बिजनौर उप्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

Published : 
  • 19 March 2025, 5:24 PM IST

Advertisement
Advertisement