

स्कूली बस के पीछे ट्रेलर के टक्कर मारने से मची चीख पुकार गांव की मदद से पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..
बलिया: उत्तर प्रदेश के में स्कूली बस हादसे का शिकार हुई। दरअसल,निजी स्कूल की बस को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। बस में सवार बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगी। ऐसे में चीख पुकार मच गई। गांव की मदद से बाहर निकाला गया।
बच्चों में चीख पुकार
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, नरहीं थाना क्षेत्र से बच्चों को लेकर गाजीपुर जिले के रसूल गांव में स्थित एक प्राइवेट विद्यालय जा रही स्कूली बस को एनएच 31 पर कोटवा नारायणपुर में पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दिया, इससे बस असंतुलित होकर सड़क से नीचे जाकर पेड़ पर रूक गई। इसके बाद बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई।
कार्रवाई न होने से ग्रामीण नाराज
वहीं ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बस में सवार सभी बच्चे बाल बाल बच गए। एनएच 31 आए दिन जाम और दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। बता दें कि मुख्य सड़क पर अक्सर जाम देखा जाता है और इसके बारे में प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन फिर भी किसी तरह की कार्रवाई न होने से ग्रामीण नाराज हैं।