Accident in UP: बरेली में हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल ट्रक से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2025, 2:41 PM IST
google-preferred

बरेली (उप्र) : बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल ट्रक से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हाफिजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिंह ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव बकैनिया निवासी मुनीश शर्मा (40), नुक्ता प्रसाद (38) और जितेंद्र (32) शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल से बरेली से किसी कार्यक्रम में शामिल हो कर रिठौरा कस्बा जा रहे थे। नुक्ता प्रसाद मोटरसाइकिल चला रहे थे, सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के प्रयास में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गई।

हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें अस्पताल लेजाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।