Accident in UP: कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, दंपति की मौत, 2 बच्चे घायल
यूपी के कन्नौज में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![कन्नौज में भीषण सड़क हादसा](https://static.dynamitenews.com/images/2024/07/15/accident-in-up-horrific-road-accident-in-kannauj-couple-died-2-children-injured/66949d17c4473.jpg)
कन्नौज: जनपद में रोजाना कई निर्दोष लोगों की सड़क हादसों में जान जा रही है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बे में रविवार देर रात एक बेलगाम ओमनी कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताला में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि दो घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन कस्बे में हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Accident in UP: कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, पिकअप चालक की दर्दनाक मौत
![](/images/2024/07/15/accident-in-up-horrific-road-accident-in-kannauj-couple-died-2-children-injured/gbWsisWSkdn0ZUOePvnxr1i1TS4hMjP8YWfl5qcj.jpg)
जानकारी के अनुसार बाइस सवार पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अपनी ससुराल कन्नौज के छिबरामऊ अटिया जा रहे थे। इस दौरान हादसो का शिकार हो गए। हसेरन कस्बे के पास तेज रफ्तार ओमनी कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मौत की खबर पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने चीख पुकार मच गई।
![](/images/2024/07/15/accident-in-up-horrific-road-accident-in-kannauj-couple-died-2-children-injured/3tk8zbva7QZZp1VcusyBqdD14majrS59zhgwifNd.jpg)
मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह खेती कर परिवार का भरण-पोषण करता था। ।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: कन्नौज में अनियंत्रित डीसीएम से टकराई पिकअप, 2 की मौत, 10 घायल
![](/images/2024/07/15/accident-in-up-horrific-road-accident-in-kannauj-couple-died-2-children-injured/lAXGGCKhK4Nila6Wuu1FXtEWOE94dEwp0qW0i3B0.jpg)
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में घायल 2 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।