

अयोध्या में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लता मंगेशकर चौराहे पर अनियंत्रित डंपर ने कई लोगों को रौंद दिया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति की जान गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। घायल व्यक्तियों में से एक राजा बाबू ने घटना का वर्णन करते हुए बताया, "मैं अपनी गाड़ी चला रहा था, तभी अचानक एक तेज रफ्तार डंपर ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। मैं किसी तरह अपनी गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा, लेकिन डंपर ने कई लोगों और गाड़ियों को टक्कर मारी और एक व्यक्ति को कुचल दिया। मेरे पैर, छाती और सिर पर चोटें आई हैं।"
घटना के तुरंत बाद अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में घायल व्यक्तियों को भर्ती किया गया। अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष शाक्य ने बताया कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उनके अनुसार, एक मरीज को मामूली चोटें आई हैं, जिसका इलाज चल रहा है, जबकि अन्य पांच गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हादसा इतना भयानक था कि डंपर ने आसपास की गाड़ियों और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए डंपर के चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।