Accident in UP: बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से भाई की मौत, बहन गंभीर

यूपी के बलिया में बुधवार को एक भाई-बहन के ट्रैक पार करते एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 7:29 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद में बुधवार को रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज के बीच ट्रैक पार करने के दौरान भाई-बहन ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल लड़की को जीआरपी ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वही भाई के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।

मृतक की पहचान बादल राजभर 20 वर्ष पुत्र भोला प्रसाद निवासी चोरकैंड थाना बांसडीह कोतवाली के रूप में जबकि घायल बहन नीतू राजभर 18 वर्ष के रुप में हुई है।

जानकारी के अनुसार  बदल राजभर अपनी छोटी बहन नीतू राजभर के साथ फरीदाबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पर आ रहा था। जैसे ही ओवरब्रिज एवं रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रैक पार करने लगा कि इसी बीच कोई एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से बादल राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नीतू कुमारी सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के बाद तत्काल पहुंची जीआरपी ने नीतू को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस है रखवा दिया गया। 

बताया जा रहा है कि दोनों भाई-बहन गांव पर शादी समारोह में आए हुए थे। जीआरपी द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे।

Published :