विश्व जल दिवस पर फतेहपुर में खास कार्यक्रम, जानें पूरा मामला

विश्व जल दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में संगोष्ठी का आयोजन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 12:27 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: विश्व जल दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जल संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,मुख्य अतिथि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी पर पीने योग्य मात्र एक प्रतिशत जल है, जिसमें से मात्र एक चौथाई ही हमारे उपयोग में आता है। ऐसे में जल संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

डॉ. श्रीवास्तव ने उदाहरण देते हुए कहा कि आरओ के उपयोग में 10 भाग जल बर्बाद होता है, जिसे एकत्र कर अन्य कार्यों में उपयोग किया जा सकता है। इसी प्रकार पानी की टंकी भरते समय अनावश्यक जल की बर्बादी रोकने के लिए 'वाटर बेल' जैसे उपकरणों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने वर्षा जल संचयन की आवश्यकता पर भी बल दिया और कहा कि यदि हम अभी नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना करना पड़ेगा।

घनश्याम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे

कार्यक्रम में संगठन मंत्री राम जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जल हमारे जीवन का आधार है, इसकी एक-एक बूंद को बचाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने यह भी बताया कि गंदे पानी का पुनः उपयोग कैसे किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों की शैक्षणिक समस्याओं को भी सुना तथा आश्वासन दिया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेगी। कार्यक्रम में अक्षय, सागर, कंचन, अथर्व, वैभव, घनश्याम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।