AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया की बदली सीट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

AAP ने दूसरी लिस्ट जारी की
AAP ने दूसरी लिस्ट जारी की


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस लिस्ट में 20 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया हैं।

मनीष सिसोदिया की बदली सीट 

'आप' की इस लिस्ट में मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी गई है। सिसोदिया इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, हाल ही में 'आप' में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज सीट से टिकट दिया गया है। 

AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सिसोदिया पिछले चुनाव में पटपड़गंज सीट से बड़ी मुश्किल से चुनाव जीत पाए थे, इसे देखते हुए उनकी सीट में इस बार बदलाव किया गया है और पार्टी ने जंगपुरा से मैदान में उतारने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें | Delhi Election: पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल, गरीबों को फ्लैट की चाबी, ‘शीशमहल’ पर केजरीवाल की घेराबंदी

जितेंद्र सिंह शंटी को भी मिला टिकट

आप द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में कई ऐसे चेहरों का नाम भी शामिल हैं, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए है। इसमें जितेंद्र सिंह शंटी और सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू का नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। शंटी को शाहदरा सीट से टिकट दिया गया है, जो हाल ही में बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे। उन्होंने मौजूदा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की जगह ली है।

वहीं, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर से मैदान में उतारा गया है। वे दिलीप पांडे की जगह उम्मीदवार होंगे, जो वर्तमान में दिल्ली विधानसभा में पार्टी के चीफ व्हिप हैं।

इन्हें भी मिला टिकट

इसके अलावा AAP ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कारला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडला, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी को टिकट दिया है। 

यह भी पढ़ें | Delhi Voters List: दिल्ली में बढ़े 3 लाख वोटर, सीएम आतिशी बोलीं- चुनाव में हेराफेरी की साजिश

कुल 31 उम्मीदवारों के नाम हो चुके हैं घोषित

 इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इस तरह पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए कुल 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। 

बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में हर सीट के लिए पार्टी अपने दमखम से तैयारियों में जुटी है।










संबंधित समाचार