मकर संक्रांति की खुशियों में ज़हर, चाइनीज मांझा कैसे बन रहा है जानलेवा हथियार?

देश में प्रतिबंधित नायलॉन की पतंग की डोर, जिसे आमतौर पर चाइनीज मांझा कहा जाता है, एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। कर्नाटक के बीदर जिले में सड़क पर खिंची नायलॉन की डोर से गला कटने के बाद 48 वर्षीय एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 January 2026, 4:08 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश में प्रतिबंधित नायलॉन की पतंग की डोर, जिसे आमतौर पर चाइनीज मांझा कहा जाता है, एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। कर्नाटक के बीदर जिले में सड़क पर खिंची नायलॉन की डोर से गला कटने के बाद 48 वर्षीय एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा न सिर्फ लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि आपातकालीन सेवाओं की सुस्ती पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

बीदर में हुआ दर्दनाक हादसा

मृतक की पहचान संजू कुमार होसामणि के रूप में हुई है। वह बीदर जिले के तलामदगी ब्रिज के पास अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सड़क के बीच खिंची एक नायलॉन पतंग की डोर उनके गले में फंस गई। डोर इतनी तेज थी कि उनका गला गहराई तक कट गया और मौके पर ही तेज़ी से खून बहने लगा।

खून से लथपथ हालत में बेटी को किया फोन

गंभीर रूप से घायल होने के बाद होसामणि बाइक से गिर पड़े। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपने मोबाइल फोन से अपनी बेटी को कॉल करने की कोशिश की। सामने आए एक वीडियो में वह खून से लथपथ हालत में फोन मिलाते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य हर किसी को झकझोर देने वाला है।

Prayagraj: प्रयागराज में तालाब बना मौत का कारण, चार बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत

देर से पहुंची एंबुलेंस, बचाई जा सकती थी जान

घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने होसामणि को देखा और उनके जख्म पर कपड़ा रखकर खून रोकने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि एंबुलेंस काफी देर से पहुंची। एंबुलेंस के आने से पहले ही होसामणि ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर मेडिकल सहायता मिल जाती, तो उनकी जान बच सकती थी।

स्थानीय लोगों का प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन किया। उन्होंने नायलॉन पतंग की डोर पर सख्त प्रतिबंध लागू करने और बेहतर आपातकालीन सेवाओं की मांग की। मामले में मन्ना एकहेली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

Bihar Politics: बिहार की सियासत में नया मोड़, तेज प्रताप यादव के घर पहुंचे लालू यादव, जानिये मकर सक्रांति पर मुलाकात के मायने

देशभर में लगातार हो रही हैं मौतें

नायलॉन की पतंग की डोर से होने वाली मौतें देशभर में लगातार सामने आ रही हैं। 12 जनवरी 2026 को मध्यप्रदेश के इंदौर में 45 वर्षीय रघुवीर धाकड़ की भी गला कटने से मौत हो गई थी। वहीं, जुलाई 2025 में दिल्ली के रानी झांसी फ्लाईओवर पर 22 वर्षीय कारोबारी यश गोस्वामी की भी चाइनीज मांझे से जान चली गई थी।

Location : 
  • Delhi

Published : 
  • 14 January 2026, 4:08 PM IST

Advertisement
Advertisement