हिंदी
प्रयागराज जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत केशवपुर कुसुआ गांव की है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रयागराज में तालाब बना मौत का कारण
Prayagraj: प्रयागराज जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां तालाब में डूबने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत केशवपुर कुसुआ गांव की है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को गांव के ही एक युवक समेत चार बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। मृतकों में तीन बच्चे कम उम्र के थे, जबकि एक युवक 19 वर्ष का बताया जा रहा है। खेलते-खेलते सभी तालाब में उतर गए और गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण डूब गए। किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी।
घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़े देखे। इसके बाद आशंका होने पर तालाब में तलाश शुरू की गई, जहां चारों के शव बरामद किए गए। शव मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार शुरू हो गई।
Magh Mela 2026: मकर संक्रांति पर श्रद्धालु लगाएंगे पुण्य की डुबकी, संगम पर उमड़ा भक्तों का सैलाब
इस हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी पहचान इस प्रकार है-
चारों मृतक केशवपुर कुसुआ गांव के निवासी थे।
घटना की सूचना मिलते ही सल्लाहपुर पुलिस चौकी पर भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन जुट गए। गुस्साए परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि चारों का एक साथ डूब जाना संदेह पैदा करता है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
Gorakhpur: कानून व्यवस्था को चुनौती देना पड़ा महंगा, ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त
चार मासूम जिंदगियों के यूं अचानक चले जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है। हर आंख नम है और हर चेहरा गमगीन। यह हादसा एक बार फिर गांवों में खुले तालाबों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।