Fatehpur: नदी में नहाते समय युवक की डूबने से मौत, परिजनों में छाया मातम

डीएन संवाददाता

फतेहपुर थाना क्षेत्र के मनकापुर गांव के एक युवक की नदी में स्नान करते वक्त डूबने से मौत हो गई। पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

घर में पसरा मातम
घर में पसरा मातम


फतेहपुर: जनपद में शुक्रवार को खखरेरु थाना क्षेत्र (Khakhareru police station area) के मनकापुर गांव के एक युवक (Youth) की नदी (River) में स्नान करते वक्त डूबने (Drowning) से मौत (Dead) हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील गुप्ता पुत्र गोवर्धन प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम मनकापुर (चन्द्र शेखर नगर) दोपहर लगभग 12.30बजे घर से गांव के बाहर सूदनपुर  की तरफ गए हुए थे इस दौरान गांव से लगभग 500 मीटर दूरी पर ससुर खदेरी नदी पड़ती है जिसमें बने बांध में नहाते वक्त पैर फिसल जाने से नदी में डूबने से मौत हो गई। 

मृतक युवक खखरेरु थाना क्षेत्र (Khakhareru police station area) के मनकापुर गांव का निवासी है। 

नदी में पैर फिसलने से हुआ हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि बांध में नहाते वक्त पैर फिसल गया है जिससे सुनील नदी में डूब गया। नदी में डुबते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा तो गांव में आकर लोगों को बताया। जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचे  ग्रामीणों ने सुनील को नदी में बहुत ढूंढा, लेकिन काफी देर तक युवक का कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद बांध से काफी दूर सुनील की डैड बाड़ी मिली जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरु लेकर आये जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन भाई हैं जो दूसरे नम्बर का था। परिजनों में माता मन्नू देवी, भाई अनिल कुमार व सुशील कुमार हैं।

पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरु लाया गया है जहां पर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 

स्टोरी अपडेट हो रही है...










संबंधित समाचार