प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, बाराबंकी पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

यूपी में प्रेम प्रसंग का मामला देखने को मिला है। इस मामले में एक नहीं कई आरोपी शामिल है। अब बाराबंकी की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पांचों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पांचों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


बाराबंकी: मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम ने जोगा हत्याकांड का खुलासा किया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, जिसमें लखनऊ निवासी एक युवक ने अपनी बहन से संबंध बनाने पर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी और फिर शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,मामला मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के खंडेहरी गांव का है, जहां गांव निवासी हरिजेंद्र सिंह ने 16 मार्च को अपने बेटे जुगराज सिंह उर्फ जोगा के लापता होने की सूचना दी थी। जांच में जुटी पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की और शव को लखनऊ के माल थाना क्षेत्र स्थित गोमती नदी से बरामद किया। मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें | जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों ने वृद्ध को बेरहमी से पीटा

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने अर्पित यादव पुत्र राजेश यादव , रोहन यादव पुत्र विनोद यादव, आयुष रावत उर्फ मास पुत्र राजेश रावत , शोभित कुमार रावत पुत्र लवकुश और अमित यादव पुत्र भानु यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे और मृतक की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

पूछताछ में पता चला कि अर्पित यादव और मृतक जोगा के बीच गहरी दोस्ती थी। इसी दौरान जोगा का अर्पित यादव की चचेरी बहन से प्रेम संबंध हो गया था, जिसका अर्पित विरोध करता था। इसी रंजिश के चलते अर्पित यादव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जोगा की हत्या की योजना बनाई। योजना के मुताबिक 16 मार्च को अर्पित यादव ने अपनी बहन के जरिए जोगा को गांव के बाहर बुलाया। वहां पहले से ही इंतजार कर रहे अर्पित और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जोगा की हत्या कर दी। इसके बाद शव को छिपाने के लिए ईंट से तौलिया बांधकर गोमती नदी में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें | पहले मां को किया बेहोश, फिर दो माह की बच्ची के साथ...; हैरान कर देने वाला मामला










संबंधित समाचार