Fatehpur Accident: ओवरलोड ट्रैक्टर से युवक की आमने सामने भिड़ंत में हुई मौत, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

यूपी के फतेहपुर जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के हरनवा रोड पर लवकुश इंटर कॉलेज के सामने ईंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 8:29 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जनपद के असोथर थाना क्षेत्र के हरनवा रोड पर लवकुश इंटर कॉलेज के सामने ईंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने शव उठाने से मना कर सड़क जाम कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महेशपुर माठेठा थाना किशनपुर निवासी 32 वर्षीय शानू शुक्ला अपनी बहन काजल के यहां हरनवा थाना असोथर सुबह आया था। देर शाम अपने बहनोई राजकिशोर 40 वर्ष, भांजा अंश 12 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से असोथर बाजार दवा करवाने जा रहा था।

इलाज हेतु जाते समय हरनवा स्थित लवकुश इंटर कॉलेज के सामने सड़क पर ईंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर से आमने सामने भिड़ंत हो जाने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मोटरसाइकिल में सवार बहनोई और भांजे गंभीर घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और ट्राली को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों की माने तो ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में ओवरस्पीड में ट्रैक्टर चला रहा था। ओवरस्पीड के चलते अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। 

वहीं ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सड़क हादसे और जाम की सूचना पर सर्किल ऑफीसर थरियांव प्रभात कुमार तिवारी व असोथर, गाजीपुर, किशनपुर, थरियांव थाना की पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सीओ थरियांव के समझाने पर मृतक के ससुर ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ देर रात तहरीर देते हुए शव का पोस्टमार्टम भेजने पर राजी हुए।

आपको बताते चलें कि मृतक युवक शानू शुक्ला पुत्र स्व चुन्ना चार भाई और दो बहनें थी। युवक पूना महाराष्ट्र में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। होली के त्यौहार में अपने घर आया हुआ था। जिसमें युवक सबसे बड़ा था। चार भाईयों में क्रमशः शानू, दीपक, अजय और छोटा विनय था। मृतक युवक के दो बच्चे अनिकेत 6 वर्ष और रामगोपाल 3 वर्ष है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिवारिकजनों समेत पत्नी मधु और बच्चों का रो - रोकर बुरा हाल रहा। 

असोथर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली और चालक को हिरासत में लिया गया है। परिजनों की तहरीर अनुसार आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।