आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन , दक्षिण काली मंदिर में लगा भक्तों का जमावड़ा

डीएन ब्यूरो

दक्षिण काली मंदिर में हर वर्ष नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ती है, ठीक इस साल भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दक्षिण काली मंदिर में श्रद्धा का अद्भुत संगम
दक्षिण काली मंदिर में श्रद्धा का अद्भुत संगम


हरिद्वार: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर हरिद्वार स्थित दक्षिण काली मंदिर शक्तिपीठ में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला। माता दक्षिण काली के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़ें | Chaitra Navratri: हरिद्वार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़, देखिये खास वीडियो

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पूरे मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्धालुओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया। मंदिर प्रशासन द्वारा पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और भंडारे की उचित व्यवस्था की गई थी। पुलिस व स्वयंसेवकों की तैनाती से भीड़ प्रबंधन बेहद सुचारू रहा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

यह भी पढ़ें | गर्मी के मौसम के आगमन के साथ हरिद्वार में तीर्थ यात्राओं का बढ़ा सिलसिला

भक्तों ने बताया कि मंदिर में दर्शन कर उन्हें आध्यात्मिक शांति और सुकून की अनुभूति हुई। इस अवसर पर भजन-कीर्तन और हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।  दक्षिण काली मंदिर में हर वर्ष नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ती है, लेकिन इस वर्ष की अष्टमी पर आस्था और अनुशासन का जो दृश्य देखने को मिला, वह अत्यंत प्रेरणादायक रहा।










संबंधित समाचार