बलिया में गेहूं की खड़ी फसल में लगी भीषण आग, कई बीघा गेहूं जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में गेहूं की खड़ी फसल भीषण आग लगने से कई बीघा गेहूं जलकर खाक हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 April 2024, 10:52 AM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में गेहूं के खेत में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनी गांव का है। जहां अज्ञात कारणों से लगी गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से  कई बीघा गेहूं जलकर खाक हो गए। 

आग को देखकर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, ग्रामीणों को आग बुझाते देख अक पुलिस कांस्टेबल ने भी आग बुझाने में गांव वालों की मदद की। 

कांस्टेबल की खेत में लगी आग बुझाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Published : 
  • 22 April 2024, 10:52 AM IST