फतेहपुर: शादी का दबाव, जीजा ने दोस्त संग की साली की हत्या

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में जीजा ने अपने दोस्त संग मिलकर साली की हत्या कर दी। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

ललौली थाना क्षेत्र की घटना
ललौली थाना क्षेत्र की घटना


फतेहपुर: जिले के ललौली (Laloli) थाना क्षेत्र के लोहर गढ़वा गांव (Lohar Gadhwa Village) के बाहर बरसाती नाले में एक 30 वर्षीय महिला का हत्या युक्त शव 30 अगस्त की सुबह ग्रामीणों ने पड़ा देखा। इसके बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना प्रभारी ने कहा कि महिला की पिता के तहरीर पर महिला के दूर के रिश्ते में लगने वाले जीजा अजय कुमार निषाद (Ajay Kumar Nishad) ने दोस्त लाल सिंह निषाद के साथ मिलकर 29 अगस्त के दिन बेटी को पानी पूरी खिलाने के बहाने ले जाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव नाले में फेंक दिया।

थाना प्रभारी बच्चे लाल का बयान

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में गुंडों की जमात, पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों के छूट रहे पसीने

थाना प्रभारी बच्चे लाल (Bacche Lal) ने बताया कि पकड़े गए अजय कुमार ने पूछताछ में बताया है कि उसकी साली का शादी से पहले प्रेम प्रंसग चल रहा था। शादी के बाद जब वह मायके आ गई तो हम दोनों में प्रेम प्रसंग चलता रहा। इस बीच साली लगातार शादी का दबाव बनाने लगी तो अपने दोस्त के साथ 29 अगस्त की शाम को बाइक से पानी पूरी खिलाने ले गया और रात में हम दोनों ने मिलकर चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव नाले में फेंक दिया था।

 

 

यह भी पढ़ें | Murder in Fatehpur: फतेहपुर में प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या, सामने आया मर्डर का ये एंगल


 










संबंधित समाचार