बरेली में चाउमीन के ठेले में भीषण आग! मचा हड़कंप, बच्ची समेत 4 झूलसे

बरेली जिले में एक दुखद घटना सामने आई । एक चाऊमीन के ठेले में आग लगने से चार लोग झुलस गए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2025, 2:50 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दुखद घटना सामने आई है जहां एक चाऊमीन के ठेले में आग लगने से चार लोग झुलस गए। सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने दो बच्चियों समेत तीन लोगों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के सिरौली चौराहे की है। 

मौके पर अफरा-तफरी 

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी सिपाहीलाल का पुत्र रामप्रकाश मीरगंज थाना क्षेत्र के सिरौली चौराहे के पास चाऊमीन का ठेला लगाता है। सोमवार को वह अपना ठेला लेकर खड़ा था, तभी कुछ ग्राहक चाऊमीन खाने आए। ठेला मालिक रामप्रकाश ने गैस जला दी। लीकेज होने से पांच किलो के सिलेंडर में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से रामप्रकाश, चार वर्षीय खुशी पुत्री विनोद निवासी करनपुर, दस वर्षीय मीनाक्षी पुत्री नन्हे निवासी मीरगंज व महेंद्र झुलस गए।
 
तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे..

राहगीरों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रामप्रकाश, खुशी व मीनाक्षी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी कुमार तिवारी, एसएचओ प्रयागराज सिंह मौके पर पहुंचे। चिकित्सक अनीता ने बताया कि चाऊमीन के ठेले पर आग लगने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रामप्रकाश की हालत बहुत गंभीर है, आग से उसका लगभग पूरा शरीर जल गया है।