निर्भया के दोषियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट, अब इस दिन होगी फांसी

निर्भया के चार दरिंदों पर दिल्ली की पटिलाया हाउस कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। अब सभी दोषियों को एक फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 17 January 2020, 5:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः निर्भया के चार दरिंदों में से एक मुकेश सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज के बाद एक और बड़ी खबर आई है। आज दिल्ली के पटियाला हाउट कोर्ट में चारों दोषियों पर सुनवाई करते हुए  एक फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी देने के आदेश दिए हैं। 

बता दें कि अदालत ने पहले विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया था और 22 जनवरी को फांसी की तारीख तय की थी, लेकिन मुकेश सिंह के दया याचिका दायर करने के बाद यह तय हो गया था कि इस दिन फांसी नहीं दी जा सकेगी। 

कोर्ट के इस फैसले के बाद निर्भया की मां ने नाराजगी जताई है। उन्होनें कहा कि हमें सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। हमारा सिस्टम ही ऐसा बना है कि हमें तारीख पर तारीख मिल रही है। जो दोषी चाहते हैं वहीं उन्हें मिल रहा है। दोषियों का अधिकार है लेकिन हमारा कुछ भी अधिकार नहीं है। 

Published : 
  • 17 January 2020, 5:08 PM IST

Advertisement
Advertisement