Badaun: एक ही परिवार के लिये आफत बनी बारिश, पढ़े कैसे 8 लोग हुए घायल?
यूपी के बदायूं में मूसलाधार बारिश से पक्की दीवार ढहने के बाद मलबे में दबने से 8 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
बदायूं: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं जिले में रूक-रूक कर हो रही मूसलाधार बारिश से पक्की दीवार ढहने का मामला सामने आया है। यहां तेज हवाओं के साथ बीती बुधवार की रात से हो रही बारिश आफत बन गई। गुरूवार देर शाम थाना उसावां (Usawan) क्षेत्र के गांव नगलिया अभय में मकान की पक्की दीवार अचानक से भरभरा कर गिर गई। इस दौरान दीवार के मलबे में दबकर एक ही परिवार के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी लोग दीवार के पास ही बैठे थे, तभी ये हादसा हो गया। इस घटना के बाद से मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सीओ दातागंज मौके पर पहुंचे
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल (Police Force) के साथ पहुंचे सीओ दातागंज (CO Dataganj) ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल (Badaun District Hospital) इलाज के लिए भिजवाया, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, Delhi-NCR में प्रदूषण स्तर क्यों बढ़ा?
ये 8 लोग हुए घायल
दरअसल, बदायूं (Badaun) में कल से अत्याधिक बारिश (Heavy Rain) हो रही है। इस दौरान उसावां के नगरिया अभय (Nagaria Abhay) में भरभरा कर पक्की दीवार (Solid Wall) गिर गई। दीवार के मलबे में दबकर एक ही परिवार के आठ सदस्य गुड्डो (60 वर्ष) पत्नी भूरे सिंह, पारस (8 वर्ष) पुत्र सुभाष, अल्पना (28 वर्ष ) पत्नी सुभाष सिंह, भूपेंद्र (16 वर्ष) पुत्र भूरे सिंह, पुत्र भूरे सिंह, मदन (20 वर्ष), पूजा (17 वर्ष) पुत्री भूरे, एल्विस (2 वर्ष) पुत्र सुभाष और तनुष्का (6 वर्ष) पुत्री सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में इलाज जारी
सीओ दातागंज कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) ने बताया कि थाना उसावां के गांव नगलिया अभय में बारिश के कारण दीवार गिर जाने से आठ लोग घायल (8 People Injured) हुए है। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया दिया गया है, जहां घायलों का उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में अगस्त माह में हो सकती है अच्छी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी