RBI Policy: तीन महीने किश्तों में राहत, नीतिगत दरों में कमी से तंत्र में 3.74 लाख करोड़
भारतीय रिजर्व बैंक ने कोरोना वायरस के कारण 21 दिवसीय राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियों के बंद होने के मद्देनजर बैंकों को सभी प्रकार के ऋण की किश्तों की वसूूली पर तीन महीने तक राहत देने की अनुमति देते हुये नीतिगत दरों में अप्रत्याशित कटौती है जिससे तंत्र में 3.74 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह बढ़ेगा।
Providing relief to borrowers, RBI Governor announces a three month moratorium on payment of installments of loans outstanding on March 1, 2020. #IndiaFightsCorona#RBI
यह भी पढ़ें | Corona Update: देश में कोरोना के नये मामलों ने बढ़ायी चिंता, ये हैं ताजा आंकड़े
— PIB India ?? #StayHome #StaySafe (@PIB_India) March 27, 2020
कोरोना वायरस के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका के बीच रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की चालू वित्त वर्ष की सातवीं द्विमासिक बैठक में ये निर्णय लिये गये। समिति की तीन दिवसीय वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाताआें को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समिति ने नीतिगत दरों में भारी कटौती करने का बहुमत से निर्णय लिया है। समिति के चार सदस्य इस कटौती के पक्ष में मतदान किया जबकि दो सदस्यों ने विरोध में।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 700 के पार, 17 की मौत