राजस्थान में 38 नये पोजिटिव, कुल संख्या 1270, दो की मौत
राजस्थान के भरतपुर में आज 27, कोटा में पांच एवं जयपुर में दो नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल सक्रमितों की संख्या 1270 पहुंच गयी जबकि इस वेष्विक महामारी से आज दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।