International: व्हाइट हाउस टास्क फोर्स के स्थान पर इस समूह का करेना गठन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस कोरोना वायरस फोर्स टास्क के स्थान पर अर्थव्यवस्था खोलने वाले समूह का गठन करेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2020, 9:45 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के स्थान पर अर्थव्यवस्था खोलने वाले समूह का गठन करेगा।

 ट्रंप ने मंगलवार को कहा, “जहां तक ​​टास्क फोर्स का सवाल है उप राष्ट्रपति माइक पेंस और टास्क फोर्स ने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन अब हम थोड़ा अलग तरह से देख रहे हैं। सुरक्षित ओपनिंग के लिये हमे अलग से एक समूह का गठन करना होगा।

ट्रंप ने कहा कि श्री पेंस की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर कोरोना वायरस की शुरुआत से देश का प्रभावी तरह मार्गदर्शन कर रही है।

उन्होंने एबीसी न्यूज को बताया कि यह संभव है कि अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के फलस्वरुप कुछ मौतें होगी।

उन्होंने कहा, “क्या चल रहा है, इस पर एक नजर रखेउन्होंने कहा, “लोग अपनी नौकरी खो रहे हैं। हमें इसे वापस लाना होगा, और यही हम कर रहे हैं।

Published :