राजस्थान में 38 नये पोजिटिव, कुल संख्या 1270, दो की मौत

राजस्थान के भरतपुर में आज 27, कोटा में पांच एवं जयपुर में दो नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल सक्रमितों की संख्या 1270 पहुंच गयी जबकि इस वेष्विक महामारी से आज दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2020, 11:28 AM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के भरतपुर में आज 27, कोटा में पांच एवं जयपुर में दो नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल सक्रमितों की संख्या 1270 पहुंच गयी जबकि इस वेष्विक महामारी से आज दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार भरतपुर में 27 नये पाॅजिटिव के साथ कुल 70, कोटा में पांच नये संक्रमितों सहित 97, जयपुर में दो नये संक्रमित मरीज सहित 496, जोधपुर में दो नये केस के बाद कुल संक्रमित 156, तथा अजमेर में दो तथा बांसवाडा, जैसलमेर, नागौर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आया हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में सुभाष चैक निवासी 76 वर्षीय वृद्व एवं षास्त्री नगर के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी हैं। मृतक दोनों व्यक्ति यहां एमएमएस अस्पताल में भर्ती थे।

विभाग के अनुसार अब तक 42 हजार 847,के सैंपल लिए गये, 1270, पाॅजिटिव 36 हजार 153 नेगेटिव और 5424 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक इस वेष्विक महामारी से 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं।(वार्ता)